Hell in a Cell की तैयारियों में जुटे जिंदर महल, इस रैसलर से होगा मुकाबला
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 05:13 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय मूल के डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन जिंदर महल अब हैल इन सैल में जीत का स्वाद चखना उतरेंगे। 8 अक्तूबर को होने वाले इस इंवेट से पहले जिंदर महल पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में महल अपनी फिटनेस कायम रखते हुए जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं ताकि विरोधी को फिर से पटखनी देनें में सफल हो सकें।
इस रैसलर से होगा मुकाबला
हैल इन सैल में महल का मुकाबला एक बार फिर जापानी रैसलर फिउड शिंस्के नाकामुरा से होगा। इससे पहले नाकामुरा ने जॉन सीना को नंबर वन कंटेंडर मैच में हराकर महल के खिलाफ मैच हासिल किया था। चैंपियनशिप के लिए जिंदर और शिंस्के नाकामुरा का मैच समरस्लैम में हुआ जिसको जिंदर महल ने जीता लिया। वहीं ब्लू ब्रांड के एपिसोड में इस बार नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन का नंबर वन कंटेंडर मैच हुआ जिसमें शिंस्के नाकामुरा विजय रहे, जिसके आधार पर अब उनका हैल इन सैल में जिंदर महल से होगा।
ऐसे किया भारत का नाम राैशन
जिंदर महल ने मई में 13 बार के चैंपियन रैंडी आॅर्टन को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। जीत के साथ ही जिंदर महल इस चैपिंयनशिप को जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इससे पहले द ग्रेट खली ने साल 2007 में वर्ल्ड हैवीवेट चैपियनशिप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद उन्होंने पंजाबी प्रीजन मैच में आॅर्टन को हराया आैर फिर नाकामुरा को हराकर अपनी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप बरकरार रखी।