Pics:फुटबॉल के इस ''शॉट'' से कई खिलाड़ियों की चली गई जान

Tuesday, Oct 25, 2016 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: खेल के मैदान में अक्सर ही कई घटनाएं ऐसी घटती है जो इतिहास में अपनी छाप छोड़ देता है। इसी दौरान फुटबॉल के खेल में कई प्लेयर्स ने एक ही शॉट के दौरान अपनी जान गंवा दी, जिस पर पूरी रिसर्च की गई है। 

एक बेवसाइड की रिसर्च के अनुसार फुटबॉल में एक ऐसा शॉट है जिसे बार-बार खेलने से खिलाड़ी को ब्रेन डैमेज भी हो सकता है। इस शॉट का नाम है  'हेडर'। 

रिसर्च में बताया गया है कि 'हेडर' शॉट काफी खतरनाक है, इसे खेलकर खिलाड़ी की मैमोरी खत्म हो सकती है। उन्होंने 19 खिलाड़ियों पर एक्सपेरीमेंट कर उन्हें बॉल को 20 बार 'हेडर' से मारने को कहा। इसके बाद प्लेयर्स का परफॉर्मेंस 41 से 67 फीसदी तक गिर गया। उनकी मैमोरी पर भी प्रभाव पड़ा। इससे उबरने में यानी नॉर्मल होने में 24 घंटे से ज्यादा समय लगा। रिसर्च में यह भी पाया गया कि इस शॉट को लगातार खेलने से खिलाड़ी अपनी जान भी गंवा सकता है। इसी दौरान कई फुटबॉल इतिहास में कई प्लेयर्स ने इसी शॉट के दौरान अपनी जान गंवा दी।  

फुटबॉल से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertising