जीत के साथ भारत दौरे का अंत करना चाहते हैं हेड

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 08:04 PM (IST)

हैदराबादः आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड कल यहां भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पिछले मैच के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं।  हेड (34 गेंद में नाबाद 48) और माइजेस हेनरिक्स (46 गेंद में नाबाद 62) ने दूसरे टी20 मैच में 76 गेंद में 109 रन की अटूट साझेदारी करके आस्ट्रेलिया को सिर्फ 15 . 3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया था जिससे टीम श्रृंखला को 1-1 से बराबर करने में सफल रही।  

हेड ने तीसरे टी20 की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैच विजयी साझेदारी का हिस्सा होना अच्छा था। बल्लेबाज के रूप में आप विकेट पर टिककर आस्ट्रेलिया के लिए मैच जीतना चाहते हो और हम ऐसा करने में सफल रहे। कल श्रृंखला दांव पर लगी होगी और उम्मीद करते हैं कि कोई ऐसा कर पाएगा। उम्मीद करता हूं कि दोबारा मैं या मोइजेस ऐसा करेंगे।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैच जीतने के लिए गेंदबाज भी प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन करेंगे तो यह शानदार रहेगा।’’  हेड हालांकि निराश हैं कि वह कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।  इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कोलकाता में दूसरे वनडे में 39, बेंगलुरू में तीसरे वनडे में 29 और नागपुर में पांचवें वनडे में 42 रन की पारी खेली।  उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर काफी निराशाजनक। पूरे दौरे के दौरान मैं अच्छी शुरुआत करने में सफल रहा लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ा पाया।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News