अपने पहले मैच में छक्के से शतक पूरा कर राहुल ने बनाया नया रिकार्ड

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2016 - 05:27 PM (IST)

हरारे: कर्नाटक के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल पदार्पण वनडे में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 100 रन की पारी खेली और भारत को नौ विकेट से जीत दिलायी। उन्होंने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया और पदार्पण वनडे में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
 
24 वर्षीय राहुल ने इसके साथ ही पदार्पण वनडे में रोबिन उथप्पा का 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन बनाने का पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भारत ने इस मैच में तीन खिलाड़यिों युजवेन्द्र चहल, करुण नायर और लोकेश राहुल को अपना वनडे पदार्पण करने का मौका दिया। राहुल भारत के 213वें वनडे खिलाड़ी बने। कर्नाटक के बेंगलुरु में 18 अप्रैल 1992 को जन्मे कन्नोर लोकेश राहुल ने भारत की तरफ से पांच टेस्ट मैच खेलने के बाद अपना वनडे पदार्पण किया। 
 
उन्होंने अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत 26 दिसंबर 2014 को मेलबोर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। वह पांच टेस्टों में दो शतक बना चुके हैं और अब वनडे की शुरुआत उन्होंने शतक के साथ की है।  राहुल ने अपने प्रथम श्रेणी कॅरियर में 40 मैचों में 3465 रन, लिस्ट ए में 34 मैचों में 1225 रन और ट्वेंटी-20 में 53 मैचों में 1050 रन बनाये हैं। वह 2010 की अंडर-19 विश्वकप टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी कॅरियर उसी वर्ष शुरू किया था।   

उन्होंने 2013-14 के रणजी सत्र में तीन शतकों सहित 1033 रन बनाकर कर्नाटक को रणजी चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें दिलीप ट्राफी के फाइनल में दोनों पारियों में शतक बनाने की बदौलत आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News