लोढा समिति की सिफारिशों पर अमल नहीं कर रहा HCA: अजहर

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 06:47 PM (IST)

हैदराबाद: भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने आज आरोप लगाया कि हैदराबाद क्रिकेट संघ लोढा समिति के सुझावों पर अमल नहीं कर रहा और दूसरी अनियमितताओं और दुरूपयोग में संलग्न है। इस साल जनवरी में अजहरूद्दीन का एचसीए अध्यक्ष पद के लिए नामांकन रद्द हो गया था। उन्होंने कहा कि योग्य खिलाडिय़ों को यहां मोइनुद्दौला टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने कहा,‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोइनुद्दौला कप के लिए घोषित एचसीए की दोनों टीमों में उन खिलाडिय़ों को जगह नहीं मिली है जिन्होंने दो दिवसीय लीग में तीन से ज्यादा शतक बनाए या पांच से अधिक विकेट लिए।’’ उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं की नियुक्ति में भी लोढा समिति की सिफारिशों पर अमल नहीं किया गया। अजहर ने कहा, ‘‘लोढा समिति के अनुसार कम से कम 25 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके खिलाडिय़ों को ही चयनकर्ता बनाया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मीडिया से अपील करता हूं कि एचसीए में चल रही धांधलियों को उजागर करे।’’  एचसीए अध्यक्ष जी विवेकानंद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘प्रशासकों की समिति इस पर नजर रखे हुए है कि लोढा समिति के सुझाव लागू हो रहे हैं या नहीं। मामला न्यायालय के विचाराधीन है। यदि कोई मसला है तो अजहर उच्चतम न्यायालय के पास जा सकते हैं ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News