हेस्टिंग्स को भारत दौरे से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 05:15 PM (IST)

मेलबोर्न: पैर की चोट से जूझ रहे आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स को पूरी उम्मीद है कि वह अगले महीने से शुरू हो रहे भारत दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। 17 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होने वाले भारत दौरे पर आस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 31 वर्षीय हेस्टिंग्स इंग्लैंड में काउंटी में खेलने के दौरान पैर में चोट खा बैठे थे और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था।

हेस्टिंग्स ने कहा कि मैं अभी भी टखने में दर्द महसूस कर रहा हूं लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं भारत दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाउंगा और चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा। उन्होंने कहा कि मैं भारत में खेलने को लेकर उत्सुक हूं। मैं चोट से उबरने के लिए मेहनत भी कर रहा हूं। जांच में सबकुछ ठीक बताया गया है लेकिन अब भी दर्द है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्द धीरे धीरे चला जाएगा और मैं मैदान में वापसी कर सकूंगा। उल्लेखनीय है कि हेस्टिंग्स गत वर्ष भी घुटने की गंभीर चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहे थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News