डीविलियर्स की तरह खेलने की कोशिश भी नहीं करुंगा : अमला

Monday, Apr 10, 2017 - 08:03 PM (IST)

नई दिल्ली: हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स दोनों ही स्टार बल्लेबाज हैं लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी शैली पर ही कायम रहेंगे और दक्षिण अफ्रीका के अपने साथी की तरह तेज गेंदबाजों पर रिवर्स फ्लिक करने का दुस्साहस दिखाने की कोशिश कभी नहीं करेंगे। अमला ने कहा, ‘‘नहीं मैंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ कभी रिवर्स फ्लिक की कोशिश नहीं की। आप मैच में कोई भी शाट खेलना चाहते तो उसके लिये काफी अभ्यास की जरूरत पड़ती है। जैसे की टी20 में रैंप शाट आम है और कई खिलाड़ी इसे खेलते हैं। जब मैं अभ्यास के लिये आता हूं तो मेरी कुछ खास योजनाएं होती हैं। ’’ 

अमला ने किंग्स इलेवन पंजाब के नये कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की जमकर तारीफ की और कहा कि यह आस्ट्रेलियाई सीनियर खिलाडिय़ों से सलाह लेता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैक्सी बेहद सहज इंसान है। वह हर किसी से कहता है कि वह पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना खेल खेले। पिछले आईपीएल से मेरी कई बार मैक्सी के साथ बात हुई और वह बातों को सुनता है और उन पर गौर करता है। इसके अलावा वह बेहतरीन खिलाड़ी है। अगर वह चल पड़ा तो फिर विध्वंसक होता है। ’’ 

अमला ने स्वीकार किया कि मुरली विजय की अनुपस्थिति बड़ा नुकसान है लेकिन इससे युवा खिलाडिय़ों को टीम में आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘विजय टी20 में भी बेजोड़ खिलाड़ी है और हमने आईपीएल में पूर्व में यह देखा है। लेकिन उनकी अनुपस्थिति का मतलब अन्य खिलाडिय़ों के लिये मौका भी है। ’’

Advertising