साउथ अफ्रीका की रन मशीन हाशिम अमला ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड

Saturday, Sep 30, 2017 - 11:34 AM (IST)

पोचेम्सट्रूम: ओपनर डीन एल्गर (199) और हाशिम अमला (137) के शानदार शतकों से दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 3 विकेट पर 496 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।  दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 298 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इस टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज़ हाशिम अमला ने 1 और नए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं।

हाशिम अमला का करियर बेहद शानदार रहा हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 49.00 के औसत से 108 मैचों में 8381 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 311 रन रहा हैं। वही वनडे में उन्होंने 156 मैचों में 50.25 के औसत से 7,186 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने वन डे भी 25 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे में सबसे जल्दी 5000, 6000 और 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी हाशिम अमला के नाम ही दर्ज हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं। हाशिम अमला ने एक और शतक बना कर साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertising