महिला सुपर लीग से बाहर हो सकती हैं हरमनप्रीत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 12:48 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराऊंडर हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट के कारण इंगलैंड में होने वाली आगामी महिला सुपर लीग से बाहर हो सकती हैं। सरे स्टार्स की खिलाड़ी हरमनप्रीत का गत सप्ताह एम.आर. आई. हुआ था जिसके बाद डाक्टरों ने उनके बाएं कंधे में हल्के फ्रैक्चर की जानकारी दी है। उन्हें करीब 1 महीने तक आराम करने की सलाह दी गई है जिसके बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से भी गुजरना होगा।

हरमनप्रीत ने कहा कि विश्वकप के आखिरी चरण में उनकी फिटनैस पूरी तरह ठीक नहीं थी लेकिन वह खेलती रहीं। महिला बिग बैश लीग में भी उन्होंने सिडनी थंडर्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैं फिलहाल खेलने की स्थिति में नहीं हूं और फ्रैंचाइजी को इस बारे में मैं जानकारी दे दूंगी।

इंगलैंड में गत माह सम्पन्न हुए महिला विश्वकप में हरमनप्रीत भारत की दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं जिन्होंने अपनी नाबाद 171 रन की पारी से टीम को 6 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सैमीफाइनल में जीत दिलाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News