क्रिकेटर हरमनप्रीत को लेकर सामने आई निराशाजनक खबर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 12:59 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर को लेकर निराशाजनक खबर सामने आई है। हरमनप्रीत कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड में होने वाली आगामी महिला सुपर लीग से बाहर हो सकती हैं।  सरे स्टार्स की खिलाड़ी हरमनप्रीत का गत सप्ताह एमआरआई हुआ था जिसके बाद डाक्टरों ने उनके बायें कंधे में हल्के फ्रैक्चर की जानकारी दी है। उन्हें करीब एक महीने तक आराम करने की सलाह दी गयी है जिसके बाद उन्हें रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से भी गुकारना होगा। 

विश्व कप में खेली थी बड़ी पारी
हरमनप्रीत ने कहा कि विश्वकप के आखिरी चरण में उनकी फिटनेस पूरी तरह ठीक नहीं थी। लेकिन वह खेलती रहीं। महिला बिग बैश लीग में भी उन्होंने सिडनी थंडर्स के लिये काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैं फिलहाल खेलने की स्थिति में नहीं हूं और फ्रैंचाइजी को इस बारे में मैं जानकारी दे दूंगी। इंग्लैंड में गत माह संपन्न हुये महिला विश्वकप में हरमनप्रीत भारत की दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं जिन्होंने अपनी नाबाद 171 रन की पारी से टीम को छह बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दिलाई थी। उन्होंने फाइनल में भी अर्धशतक जमाया लेकिन टीम इंग्लैंड से विश्वकप खिताब गंवा बैठी थी।  

कंधे आैर उंगली में आई चोट
टूर्नामेंट के दौरान हरमनप्रीत को काफी चोटें लगी थीं। उनकी बायीं उंगली में दूसरे मैच में चोट लगी जबकि फाइनल से पहले उनके कंधे में ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गयी थी जिससे वह ठीक तरह ट्रेनिंग भी नहीं कर सकी थीं। भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि फाइनल से पहले ही मुझे कई चोटें लग गयी थीं लेकिन हमारी फिजियो ट्रेसी फर्नांडिज की बदौलत मैं खेलती रही। एक समय तो लगा कि मुझे वापिस ही लौटना पड़ जाएगा। लेकिन मेरी फिजियो ने मुझे पूरा टूर्नामेंट खेलने में मदद की। 28 वर्षीय पंजाब के मोगा की खिलाड़ी देश की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं जिन्हें विदेश की टी 20 लीग में खेलने के लिये करार मिला। वह महिला बिग बैश लीग में दिसंबर-जनवरी के दौरान सिडनी थंडर्स के लिये दूसरी सर्वाधिक रन स्कोरर भी रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News