श्रीजेश, दीपिका को हाकी इंडिया ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का पुरस्कार

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2016 - 08:57 AM (IST)

बैंगलूर: भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश और दीपिका ने हाकी इंडिया के दूसरे सालाना पुरस्कारों में ध्रुव बत्रा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता ।  दोनों को पुरस्कार के तौर पर 25-25 लाख रूपए और एक ट्राफी प्रदान की गई।  दिवंगत कैप्टन शंकर लक्ष्मण को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के तौर पर एक ट्राफी और 30 लाख रूपये दिये गए । 
 
भारत के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले धरमवीर सिंह, कोथाजीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा और सुशीला चानू को विशेष पुरस्कार के तौर पर 50000 रूपए और एक ट्राफी दी गई ।  गुरबाज सिंह और वी आर रघुनाथ को भारत के लिये 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए एक लाख रूपए का चेक और एक ट्राफी दी गई ।  पदार्पण पर गोल का पुरस्कार देविंदर वाल्मीकि, हरजीत सिंह, नीलम संजीप सेस, मोहम्मद उमर, गगनप्रीत सिंह और प्रीति दुबे को दिया गया। रघुप्रसाद आर वी को बतौर अंपायर 100 मैच पूरे करने पर सम्मानित किया गया।   
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News