हरिका की शानदार शुरूआत, लगातार दूसरा ड्रॉ खेला

Friday, May 12, 2017 - 10:04 PM (IST)

मालमो: 23वें सिगेमन इंटरनैशनल में विश्व भर से एकमात्र महिला खिलाड़ी के तौर पर चयनित हुई भारत की शीर्ष महिला ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावली ने पहले दोनों मैच काले मोहरों से ड्रॉ खेलते हुए शानदार शुरूआत की है। हरिका ने पहले राऊंड में अपने से 220 अंक अधिक के खिलाड़ी टॉप सीड विश्व नंबर 15 यूक्रेन के पावेल एलजनोव (2751) को ड्रॉ पर रोका तो दूसरे राऊंड में खुद से 134 अधिक रेटिंग वाले निल्स को भी ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया।

आज उनका मुकाबला स्वीडन चैम्पियन एरिक से होगा। हरिका के लिए यह बेहद शानदार अनुभव लेने वाला टूर्नामैंट साबित होगा। 2 मैच के बाद हरिका लगभग 5 अंकों की बढ़त के साथ 2536 अंकों पर पहुंच गई है। एक अच्छा मैच उन्हें 2 से 3 स्थान का सुधार दे सकता है।

दूसरे राउंड में मेजबान स्वीडन के निल्स के खिलाफ  उन्होने खेल मे अधिकतर समय बात बनाकर रखी थी पर वो जीतने के लायक दबाव नहीं ढूंढ पाई और कई मौकों को सही तरीके से भुना न सकी। हरिका नें आज सिसिलियन डिफेंस में बाजी खेली। खैर मैच 51 चालों के बाद ड्रॉ पर छूटा ।

Advertising

Related News

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने जापान को दी करारी हार, लगातार दूसरा मैच जीता

Hardik Pandya घरेलू क्रिकेट खेलेंगे, एक नहीं इन 2 बड़े टूर्नामेंट में खेलने की भी संभावना

''उस समय मैं यही सोच रहा था'', यशस्वी जायवाल ने खोला शानदार अर्धशतकीय पारी का राज

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी : राजकुमार की हैट्रिक, भारत लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

NZ vs SL 1st Test : टॉम लैथम और केन विलियमसन का अर्धशतक, न्यूजीलैंड की मजबूत शुरूआत

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे दिन भी नहीं हो सका खेल

भारत के खिलाफ खेलना सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण है : बांग्लादेश कोच

हेड की दमदार बल्लेबाजी और जम्पा की शानदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया से पहला टी20 मैच हारा इंग्लैंड

तनुष कोटियान और शम्स मुलानी की शानदार गेंदबाजी, इंडिया ए ने इंडिया डी को 186 रनों से हराया

चीन ओपन : मालविका का शानदार फॉर्म जारी, क्रिस्टी गिलमोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची