हरिका की शानदार शुरूआत, लगातार दूसरा ड्रॉ खेला

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 10:04 PM (IST)

मालमो: 23वें सिगेमन इंटरनैशनल में विश्व भर से एकमात्र महिला खिलाड़ी के तौर पर चयनित हुई भारत की शीर्ष महिला ग्रांड मास्टर हरिका द्रोणावली ने पहले दोनों मैच काले मोहरों से ड्रॉ खेलते हुए शानदार शुरूआत की है। हरिका ने पहले राऊंड में अपने से 220 अंक अधिक के खिलाड़ी टॉप सीड विश्व नंबर 15 यूक्रेन के पावेल एलजनोव (2751) को ड्रॉ पर रोका तो दूसरे राऊंड में खुद से 134 अधिक रेटिंग वाले निल्स को भी ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया।

आज उनका मुकाबला स्वीडन चैम्पियन एरिक से होगा। हरिका के लिए यह बेहद शानदार अनुभव लेने वाला टूर्नामैंट साबित होगा। 2 मैच के बाद हरिका लगभग 5 अंकों की बढ़त के साथ 2536 अंकों पर पहुंच गई है। एक अच्छा मैच उन्हें 2 से 3 स्थान का सुधार दे सकता है।

दूसरे राउंड में मेजबान स्वीडन के निल्स के खिलाफ  उन्होने खेल मे अधिकतर समय बात बनाकर रखी थी पर वो जीतने के लायक दबाव नहीं ढूंढ पाई और कई मौकों को सही तरीके से भुना न सकी। हरिका नें आज सिसिलियन डिफेंस में बाजी खेली। खैर मैच 51 चालों के बाद ड्रॉ पर छूटा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News