हमें सीनियर टीम बनाने के लिए मजबूत जूनियर टीम की जरूरत है: हरेंद्र

punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2016 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जूनियर पुरूष हाकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह का मानना है कि मजबूत युवा टीम बनाने का मतलब सिर्फ जीत दर्ज करना नहीं है बल्कि सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिये लगातार खिलाड़ी मुहैया कराना भी है।   

 
हरेंद्र ने कल अपने खिलाडिय़ों के रूस में यूरेशिया कप में शुरूआती मैच से पहले कहा कि एक मजबूत युवा टीम का मतलब सिर्फ जीत दर्ज करना और इस स्तर के टूर्नामैंट खेलना नहीं है, बल्कि सीनियर टीम में संभावनाओं के लिये लगातार खिलाड़ी तैयार करते रहना है। ऐसा करने के लिये दोनों के बीच अंतर ज्यादा नहीं होना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत सिंह और हरजीत सिंह इस समय सीनियर टीम के लिए मजबूत दावेदार का दावा कर रहे हैं, हमने पहले ही साबित कर दिया है कि भारत में प्रतिभाओं की गहरी खान है। अब निरंतर प्रदर्शन सुनिश्चित करना अहम है। यह नियमित रूप से होना चाहिए। इस साल के अंत में लखनउ में होने वाले जूनियर विश्व कप पर निगाह लगाने वाली जूनियर टीम का मुख्य उद्देश्य अपनी काबिलियत को परखना और बड़े मंच पर खेलने का अनुभव लेना है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News