बर्थडे ब्वॉय हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए बेहतरीन आॅलराउंडर साबित हो चुके हार्दिक पांड्या आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म गुजरात के चाैरासी में साल 1993 में 11 अक्तूबर को हुआ था। अपने लंब छक्कों और शानदार गेंदबाजी से लोगों का दिल जीतने वाले पांड्या की तुलना भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव से होने लगी है। पांड्या ने बहुत ही कम समय में ये मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम के इस शानदार आलराउंडर के नाम एक शर्मनाक रिकार्ड भी दर्ज है। 
PunjabKesari
एक ओवर में फैंक डाली 11 गेंद
26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने उतरे पांड्या ने एक ही ओवर में 11 गेंद फैंकी थी। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान ने उन्हें 8वां ओवर फेंकने के लिए गेंद थमाई। लेकिन ओवर के दौरान वह अपनी लय खो बैठे और 11 गेंदें फेंक डाली क्योंकि पांच गेंदे वाइड थीं। पांड्या ने इस ओवर में 19 रन दिए जो कि अपने डेब्यू टी-20 मैच के पहले ओवर में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News