पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से पहले पांड्या का बयान आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 08:18 PM (IST)

बर्मिंघम: भारत के आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्राफी मैच से पहले बनी हाईप को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि टीम इसे ‘सामान्य मैच’ की तरह लेगी।

पंड्या ने कहा कि वे इस मैच को किसी अन्य एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की तरह लेंगे और यह महत्वपूर्ण है कि वे दबाव में नहीं आएं।  पंड्या ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम इसे सामान्य मैच की तरह लेंगे, सर्वश्रेष्ठ यही है कि हम कोई गैरजरूरी दबाव नहीं लें। यह सामान्य मैच है, हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें।’’   

भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में सभी मैच जीते हैं लेकिन चैम्पियंस ट्राफी में रिकार्ड पाकिस्तान के पक्ष में है। चैम्पियंस ट्राफी में दोनों टीमों के बीच हुए तीन मैचों में भारत ने सिर्फ एक जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान ने दो बार बाजी मारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News