अगर आपने हार्दिक पांड्या के तीन छक्कों को कर दिया हैं मिस, तो देखें ये Video

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 02:05 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और अास्ट्रेलिया के पहले एकद्विसीय मैच में भारत की शुरूआत कुछ खासी अच्छी नहीं रही, लेकिन भारतीय टीम के युवा आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आस्ट्रेलिया के गेंदबाजो की जमकर धुलाई की। पांड्या ने इस मैच में अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ट स्कोर बनाया। उन्होंने 66 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉबिन सिंह के नाम था। पांड्या ने इस पारी के साथ रॉबिन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। अगर आपने कल मैच में हार्दिक पांड्या के लगातार तीन 6 को मिस कर दिया है, तो ये वीडियो देखना न भूलना। 

लगाई तीसरी बार वनडे में छक्कों की हैट्रिक
आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पांड्या ने मैच के 37वें ओवर में एडम जाम्पा को 3 गेंदों में 3 छक्के जड़े दिए। ये तीसरा मौका था जब वनडे क्रिकेट में पांड्या ने लगातार 3 गेंदों पर 3 सिक्स लगाए हों। इससे पहले पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार ये काम किया था। एक बार उन्होंने ये काम इमाद वसीम के ओवर में किया था तो दूसरी बार पांड्या ने शादाब खान की गेंदों का शिकार किया था। हालांकि पांड्या टेस्ट क्रिकेट में भी एक बार सिक्स की हैट्रिक लगा चुके हैं और वो उन्होंने श्रीलंका में लगाई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News