इस दिग्गज खिलाड़ी का है हार्दिक पंड्या की जिंदगी में अहम रोल

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए गए आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन ने उन्हें ‘मानसिक रूप से मजबूत’ बनाया।  हार्दिक ने आज कहा, ‘‘मेरे लिए, भारत ए टीम के साथ आस्ट्रेलिया के मेरे दौरे के बाद सारी चीजें बदल गई। इस दौरे ने बतौर क्रिकेटर मुझे काफी बदल दिया। मैं राहुल द्रविड़ के योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं समझता हूं कि खेल के बारे में मानसिक पहलू हैं जिन पर काम किए जाने की जरूरत है। उन्होंने (द्रविड़) ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया। ’’ 
 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैंने उन डेढ़ महीनों में राहुल सर की अगुवाई में जो कुछ सीखा। वह मुझे बताते थे कि मुझे किन चीजों की कोशिश करनी चाहिए। मैं मानसिक रूप से मजबूत था लेकिन उनसे मुलाकात करने के बाद मैं सीख गया कि मैं इससे भी बेहतर हो सकता हूं। अगर आज मेरी गेंदबाजी की बात हो रही हे तो यह राहुल सर और भारत ए के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे की वजह से ही है। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News