हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी पारी, पहुंचे सहवाग के रिकाॅर्ड के बराबर

Sunday, Aug 13, 2017 - 05:27 PM (IST)

पेल्लेकलः जबरदस्त फार्म में चल रहे भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ यहां चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग के बड़े रिकाॅर्ड की बराबरी कर ली है।

छ्ककों के मामलों में की बराबरी
उन्होंने सहवाग के टेस्ट मैचों में एक पारी में सात छक्के लगाने के रिकार्ड की बराबरी की। अपनी इस पारी में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 96 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। हार्दिक की यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी भी थी। उन्होंने सहवाग के टेस्ट मैचों में एक पारी में सात छक्के लगाने के रिकार्ड की भी बराबरी की।

सिद्धू के नाम है पारी में ज्यादा छक्के लगाने का रिकाॅर्ड
सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ ही 2009 में सात छक्के जड़े थे। हालांकि इस मामले में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आगे हैं जिन्होंने 1994 में श्रीलंका के खिलाफ ही एक पारी में आठ छक्के जड़े थे। हार्दिक ने अपनी शतकीय पारी के दौरान श्रीलंकाई गेंदबाज पुष्पकुमारा के एक ही ओवर में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाये जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर का सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है।

Advertising