हार्दिक भारत के लिए कर सकता है इंग्लैंड के बेन स्टोक्स का काम : कोहली

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 08:22 PM (IST)

गाले: भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि आल राउंडर हार्दिक पंड्या में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर बेन स्टोक्स के नक्शे कदमों पर चलने के लिये जरूरी कौशल मौजूद है। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रंस में कहा कि मुझे उस पर काफी भरोसा है, फिर चाहे वो कोई भी प्रारूप हो।

अगर उसका आत्मविश्वास बढ़ता है तो अच्छा होगा। आप बेन स्टोक्स जैसे खिलड़ी को देखिए, वह इंग्लैंड के लिए क्या करता है, वह टीम में बतौर आल राउंडर काफी संतुलन लाता है। मुझे एेसा कोई कारण नहीं दिखता कि हार्दिक पंड्या भारत के लिए एेसा क्यों नहीं बन सकता। कोहली ने पंड्या की विशेष तारीफ की।

उन्होंने पंड्या की दूसरी पारी में गेंदबाजी के अलावा उनके पदार्पण अर्धशतकीय पारी की भी प्रशंसा की। कोहली ने कहा कि पहली पारी में, उसे गेंदबाजी करने का इतना मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे लगता है कि दूसरी पारी में उसने उस विकेट पर काफी अच्छी गेंदबाजी की जिस पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी और उसने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News