भारत-आस्ट्रेलिया की टैस्ट सीरीज को लेकर हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 04:41 PM (IST)

मेलबोर्न: अनुभवी स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत दौरे पर आई आस्ट्रेलियाई टीम अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो भारत उसे टैस्ट सीरीज में 4-0 से हरा देगा। हरभजन ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां अच्छा खेली तो भारतीय टीम 3-0 से टैस्ट सीरीज जीत जाएगी और अगर ऑस्ट्रेलिया ने खराब प्रदर्शन किया तो फिर टीम इंडिया 4-0 से सीरीज अपने नाम कर लेगी। 

आस्ट्रेलियाई टीम को भारत दौरे पर 23 फरवरी से चार मैचों की टैस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला जाएगा। मेहमान टीम को इससे पहले 2012-13 में 0-4 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। आस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद से भारत में एक भी टैस्ट मैच नहीं जीता है। कंगारूओं को उपमहाद्वीप में लगातार 9 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है।   

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 417 विकेट अपने नाम कर चुके हरभजन को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय परिस्थितियों में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाएगी जैसा कि वह अपने घर में करती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News