विराट कोहली ने भज्जी के ट्वीट का दिया ये करारा जवाब

Wednesday, Oct 12, 2016 - 09:48 AM (IST)

इंदौर:  दशहरे के दिन भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद कप्तान विराट कोहली ने हरभजन सिंह के पिचों के लेकर किए गए ट्वीट का करारा जवाब दिया।

दरअसल, हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई दी। इससे पहले भज्जी ने कुछ दिनों पहले ट्विटर के जरिए रविचंद्रन अश्विन पर निशाना साधा था कि उन्हें क्यूरेटरों की मदद की वजह से इतने विकेट मिल रहे हैं और कहा- उन्होंने पिचों को लेकर कहा कि अगर पिचें उनके करियर में इतनी मददगार होती तो वह और अनिल कुंबले और अधिक विकेट हासिल कर चुके होते।

इस ट्वीट पर विराट ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या वे इस जीत का श्रेय स्पिनरों की मददगार पिचों को देते हैं तो उन्होंने कहा, ऐसा कमेंट किसने किया। जब उन्हें बताया गया कि भज्जी ने स्पिनरों की मददगार पिचों को लेकर ट्वीट किया था तो उन्होंने कहा, यदि पिच स्पिनरों की मददगार हो तो भी आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होती है। स्पिन सिर्फ पिच की मदद से नहीं की जाती है। यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कंधे का किस तरह इस्तेमाल करते हैं और गेंद को कितना टर्न करवाते हो। मुझे याद है कि जब हम टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड से हारे थे तो उनके स्पिनर अचानक क्वालिटी गेंदबाज बन गए थे और हमें चूका हुआ बताया गया था।'

उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के वो स्पिनर्स इस सीरीज में भी खेले, लेकिन विकेट क्यों नहीं ले पाए। हमारे तेज गेंदबाजों ने हर जगह विकेट लिए। किसी व्यक्ति को सीमेंट पिच पर बल्लेबाजी के लिए बोला जाए, यदि उनकी मानसिकता होगी तो वो वहां भी खेल लेगा। अश्विन हमारी टीम के अनमोल खिलाड़ी है और उनके योगदान को इस तरह कम करके नहीं देखा जाना चाहिए।'

Advertising