भज्जी ने क्लार्क से कहा- आस्ट्रेलियाई युग समाप्त हो गया, टीम को आपकी जरुरत

Monday, Sep 25, 2017 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्लीः सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज ट्वीटर पर आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को संन्यास से वापसी की बात कही क्योंकि उनके मौजूदा लाइन अप में अच्छे बल्लेबाजों की कमी है।  आस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज गंवा चुकी है, जिसमें भारत ने 3-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं। दो मैच बचे हैं और आस्ट्रेलियाई टीम वाइटवाश भी हो सकती है क्योंकि उनका बल्लेबाजी लाइन मजबूत नहीं दिखता।   

हरभजन ने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर क्लार्क को टैग करते हुए लिखा, ‘‘दोस्त, आपको संन्यास से वापसी करने और दोबारा से खेलने के बारे में सोचने की जरूरत है। मुझे लगता है कि शीर्ष बल्लेबाज पैदा करने का आस्ट्रेलियाई युग समाप्त हो गया है। अब कोई हुनर वाला खिलाड़ी नहीं है। ’’ 

भज्जी के इस ट्वीट पर क्लार्क ने सोमवार को रीट्वीट किया। क्लार्क ने लिखा, 'मैंने तुम्हारे इस ट्वीट को बिल्कुल अभी देखा, दोस्त। मेरी बूढ़ी टांगों को अब एयर कंडीशनर कॉमेंट्री बॉक्स में बैठने की आदत हो गई है। कंगारुओं को खुद से ही कुछ काम करना होगा।'

 

Advertising