हरभजन ने आर. अश्विन की वापसी को लेकर की  बड़ी भविष्यवाणी

Wednesday, Aug 23, 2017 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने आर. अश्विन के वनडे करियर को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। भज्जी का कहना है कि अश्विन की अब वनडे टीम में वापसी थोड़ी मुश्किल लग रही है। 

विराट को फिटनेस पसंद है: हरभजन
हरभजन का मानना है कि कप्तान विराट कोहली फिटनेस पर जोर देते है और वह हमेशा चाहते है कि उनकी टीम का हर एक खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो। इसलिए अश्विन का वनडे मैचों में वापसी करना मुश्किल है।

अश्विन से ज्यादा जडेजा हैं फिट 
जब उनसे वनडे टीम में जडेजा और अश्विन के चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर इनमें से किसी एक को टीम में चुनने की बात आए तो चयन समिति जडेजा पर ज्यादा भरोसा करेगी, क्योंकि जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिनर के साथ-साथ काफी अच्छे फील्डर भी हैं जिसका उन्हें फायदा होगा। इसका साथ ही उन्होंने युवा स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की और कहा कि एकदिवसीय क्रिकेट में उसने अपने आपको साबित किया है। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका है।

Advertising