इस वजह से खतरे में पड़ गया था भज्जी का क्रिकेट करियर!
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 10:54 AM (IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह आज एक ऐसा कामयाब खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं, लेकिन मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक समय था जब वह स्कूटर तक नहीं खरीद सकते थे और आज करोड़ों रुपए वाली कई गाड़ियां चलाते हैं।
खतरे में पड़ गया था हरभजन का क्रिकेट करियर
हरभजन सिंह का जन्म पंजाब के जालंधर शहर में सरदार सरदेव सिंह प्लाहा के घर हुआ था। उनके पिता का मशीन पार्ट्स का छोटा सा काम था। जब वह केवल 20 साल के थे, तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। कम उम्र में घर की जिम्मेदारी आ जाने से भज्जी का क्रिकेट करियर भी खतरे में पड़ गया था। लेकिन फिर भी पिता का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने कई मुश्किलों के बाद भी क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा।
स्कूटर की हेट लाइड जलवाकर प्रैक्टिस करते थे भज्जी
इस सबके बावजूद भी भज्जी ने हिम्मत नहीं हारी और मन और लग्न से अपने पिता के सपने को पूरा करने में लग गए। कई बार बीमार होने के बाद भी वह प्रैक्टिस सेशन नहीं छोड़ते थे। उस वक्त उनके पास स्कूटर नहीं था वे साइकिल से ही जाते थे। कई बार जब शाम को लाइट चली जाती थी तो पार्क में खड़े स्कूटर की हेडलाइट जलवाकर वे बॉलिंग प्रैक्टिस करते थे।