पद्मश्री सम्मान मिलने पर दीपा करमाकर ने जताई अपनी खुशी

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2017 - 12:00 PM (IST)

अगरतला: जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता जताई है। करमाकर ने यहां पत्रकारों से कहा कि मैं बहुत खुश हूं । इससे मेरी जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गई है । मैं सभी स्पर्धाओं में पदक जीतने के लिए पूरी कोशिश करूंगी। 

दीपा ओलिंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट है । वह मामूला अंतर से पदक से चूक गई और रियो ओलिंपिक में महिलाओं की वोल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही ।  उसके कोच बिश्वेश्वर नंदी ने कहा कि दीपा हमारा गौरव है। वह हमारे राज्य की गोल्डन गर्ल है । उसे पद्मश्री के लिए चुने जाने से उसकी तैयारी और बेहतर करने की मेरी जिम्मेदारी बढ गई है ताकि वह देश का नाम और रोशन कर सके।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News