फाइनल के लिए आखिरी ‘जंग’ आज

Friday, May 27, 2016 - 08:34 AM (IST)

गुजरात और हैदराबाद क्वालीफायर-2 में आमने-सामने
 
नई दिल्ली: 2 बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स को ‘एलिमिनेट’ करने के बाद जबरदस्त लय में दिखाई दे रही सनराइजर्स हैदराबाद शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात लायंस से भिड़ेगी जहां इस आखिरी मौके को भुनाकर दोनों टीमों का लक्ष्य आई.पी.एल.-9 के फाइनल का टिकट हासिल करना होगा।
 
सनराइजर्स हैदराबाद ने कड़े संघर्ष के बाद कोलकाता की टीम को 22 रन से पराजित कर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है जबकि गुजरात की टीम को पिछले मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से 4 विकेट से हारने के बाद दूसरा मौका मिल रहा है।  हालांकि जहां हैदराबाद जीत के साथ इस मुकाबले में उतर रही है तो वहीं गुजरात हारने के बाद खेलेगी और मनोवैज्ञानिक रूप से उस पर काफी दबाव भी रहेगा। 
 
टूर्नामैंट के शुरूआत में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए तालिका में एक समय शीर्ष तक पहुंची गुजरात बाद में लय से भटक गई थी और अभी भी वह उसी तरह की गलतियां दोहरा रही है। एक समय गेंद और बल्ले से प्रभावित करने वाली गुजरात बेंगलूर के खिलाफ अच्छी शुरूआत के बावजूद मैच हार गई। लीग चरण में बल्ले से रन उगल रहे कप्तान रैना और ब्रैंडन मैक्कुलम 1-1 रन बनाकर आऊट हुए तो आरोन फिंच ने 4 रन बनाए। गुजरात के तीनों ओपनिंग क्रम के बल्लेबाजों ने अहम मुकाबले में निराश किया और टीम 158 तक मुश्किल से पहुंची तो गेंदबाज भी इस लडऩे लायक स्कोर का बचाव नहीं कर सके। 
 
विपक्षी टीम के मात्र 29 रन पर 5 विकेट यानी आधी टीम को पैवेलियन भेजने के बाद जीत की ओर अग्रसर गुजरात ने आखिरी समय में जिस तरह की आत्मघाती गेंदबाजी दिखाई वह निराशाजनक है।  इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हैदराबाद का गेंदबाजी क्रम गुजरात के बल्लेबाजी क्रम से कहीं बेहतर है। वार्नर ने अब तक टीम के लिए 7 अद्र्धशतकों की मदद से 686 का सबसे अधिक स्कोर बनाया है तो उनके जोड़ीदार धवन ने 473 रन बनाए हैं।       
 
हमारे पास गुजरात के लिए प्लान : वार्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने आई.पी.एल.-9 के क्वालीफायर-2 के अपने प्रतिद्वंद्वी गुजरात लायंस को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके पास विपक्षी टीम के लिए मजबूत प्लान है। 
 
वार्नर ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि गुजरात का मजबूत और कमजोर पक्ष क्या है। उनके पास ड्वेन स्मिथ जैसा खतरनाक खिलाड़ी है लेकिन हमने उन्हें रोकने के लिए योजना बना रखी है और कल इस योजना को अमल में लाना होगा।’’ 
Advertising