ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट - मेक्सिम लाग्रेव से हारे आनंद

Tuesday, Apr 03, 2018 - 11:02 AM (IST)

बडेन -बडेन ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) में हो रहे ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में  भारत के विश्वनाथन आनंद को फ्रांस के ग्रांडमास्टर मेक्सिम लाग्रेव के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा . सिसलियन पालसन में हुए इस मुक़ाबले में शुरुआत में आनंद नें आक्रामक खेल दिखाते हुए मेक्सिम के राजा के तरफ आक्रमण की अपनी इच्छा जाहीर करते हुए हमलावर रुख अपनाया पर मेक्सिम नें ना सिर्फ अपना शानदार बचाव किया बल्कि आनंद के लिए उनके राजा की स्थिति एक चुनौती बन गयी और अंत में 38 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली । 

कार्लसन और अरोनियन जीते - अन्य परिणामो में दूसरे राउंड में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए चीन की हू ईफ़ान को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की तो लगातार खराब लय से जूझ रहे अर्मेनिअन ग्रांड मास्टर  लेवान अरोनियन नें  अजरबैजान के अर्कदी नाइडिश को पराजित किया । जर्मनी के मेथिस ब्लूबम नें कैंडीडेट विजेता अमरीकन ग्रांड मास्टर फेबियानों  करूआना  को चौंकाते हुए ड्रॉ पर रोक लिया ।  

पहले राउंड में एकमात्र जीत दर्ज करने वाले रूस के निकिता वितुगोव नें जर्मनी के जॉर्ज मेयर को पराजित करते हुए लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की और प्रारम्भिक बढ़त बरकरार रखी है ।

Punjab Kesari

Advertising