ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट - विश्वानाथन आनंद पे होंगी नजरे

Saturday, Mar 31, 2018 - 08:14 PM (IST)

बडेन -बडेन ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) में हो रहे ग्रेंके सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में भारत के विश्वनाथन आनंद एक बार फिर क्लासिकल शतरंज में वापसी कर रहे है और देखना होगा की विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 से बाहर होकर 11वे स्थान पर जा पहुंचे आनंद क्या एक बार पुनः शीर्ष 10 में वापसी करेंगे ।

खैर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण है मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अभी अभी कैंडीडेट जीतकर उनके चैलेंजर बने अमेरिका के फेबियानों करूआना जो की पहले ही राउंड में आपस में टकराएँगे देखना होगा की  इनके बीच कैसा मुक़ाबला होगा । आपको बता दे की नवंबर में लंदन में दोनों खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप का मुक़ाबला खेलेंगे । 

इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों में फीडे विश्व कप विजेता अर्मेनिया के लेवान अरोनियन ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,रूस के निकिता वितुगोव ,अजरबैजान के अर्कदी नाइडिश ,चीन की हू ईफ़ान ,और मेजबान जर्मनी के जॉर्ज मेयर और मेथिस ब्लूबम भी अपना दमखम दिखाएंगे । 

सभी खिलाड़ी एक दूसरे से राउंड रॉबिन पद्धति से एक मुक़ाबला खेलेंगे । 31 मार्च से 9 अप्रैल तय यह मैच खेला जाएगा । 

Punjab Kesari

Advertising