हरिका पहली बाजी हारी, विश्व चैम्पियनशिप से बाहर होने का खतरा

Friday, Feb 24, 2017 - 03:59 PM (IST)

तेहरान: ग्रैंडमास्टर डी हरिका को यहां विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल की पहली पारी में चीन की टेन झोंग्यी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। तीसरी बार नाकआउट विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में खेल रही हरिका को झोंग्यी ने लगभग एकतरफा मुकाबले में कोई मौका नहीं दिया।  

टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हरिका को अब हर हाल में झोंग्यी के खिलाफ अगली बाजी जीतनी होगी। अगली बाजी में ड्रा या हार भारतीय खिलाड़ी को विश्व चैंपियनशिप से बाहर कर देगी। एक अन्य सेमीफाइनल में रूस की एलेक्सांद्रा कोस्तेनिक ने जीत की स्थिति में होने के बाद भारी गलती की और उन्हें उक्रेन की अन्ना मुजिचुक के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

Advertising