ग्रांड चेस टूर - मेक्सिम लाग्रेव बने विजेता ,विश्वनाथन आनंद रहे दूसरे स्थान पर

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 12:45 PM (IST)

सेंट लुईस , अमेरिका ( निकलेश जैन ), ग्रांड चेस टूर में पहले क्लासिकल पड़ाव सिंकफील्ड कप में भारत के ग्रांड मास्टर पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अंतिम राउंड में अमेरिका के विश्व नंबर 2 वेसली सो से ड्रॉ खेलते हुए विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के साथ 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे । फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें अंतिम राउंड में राउंड मे रूस के  इयान नेपोमिनसी को पराजित करते हुए  6 अंको के साथ पहला स्थान और खिताब अपने नाम किया मेगनस कार्लसन नें अंतिम राउंड में सबसे आगे चल रहे अर्मेनिअन दिग्गज लेवान आरोनियन को पराजित करते हुए उनका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया । आरोनियन हार की वजह से 5 अंको के साथ रूस के सेरजी कर्जाकिन के साथ चौंथे स्थान पर रहे । 

ग्रांड चेस टूर की कुल पुरूष्कार राशि 12 लाख अमेरिकन डॉलर है । 

विश्व रैंकिंग में हुए बड़े बदलाव - सिंकफील्ड कप के परिणामों नें विश्व शतरंज रैंकिंग में बड़े बदलाव लाये है । हालांकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का ताज और मजबूत हुआ वह 2827 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है दरअसल दूसरे स्थान के और उनके बीच फासला बढ़ जाने से उनका दबदबा आसानी से बना रहेगा । सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका के वेसली सो को हुआ जो 19 अंको के नुकसान के साथ अब 2792 अंको के साथ सीधे विश्व नंबर 2 से खसक कर 8वे स्थान पर पहुँच गए है । कार्लसन के बाद अब ग्रांड चेस टूर जीतने वाले मेक्सिम लाग्रेव 15 अंको की बढ़त के साथ 2804 अंको के साथ सीधे विश्व नंबर 2 बन गए है । पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक 2803 अंक के साथ तीसरे तो आरोनियन 2802 अंक के साथ चौंथे स्थान पर पहुँच गए है । अमेरिका के दूसरे दिग्गज फेबियानों कारुआना भी 8 अंको के नुकसान के साथ 2799 अंक के साथ विश्व नंबर 5 हो गए है उन्हे 2 स्थान का नुकसान हुआ है । अजरबैजान के ममेद्यारोव 2797 अंक के साथ छठे स्थान पर है । भारत के पूर्व विश्व चैम्पियन और शीर्ष 10 में सबसे उम्रदराज विश्वनाथन आनंद 11 अंको के बढ़त के साथ 3 स्थानो की छलांग लगाकर सातवे स्थान पर आ गए है । आठवे पर वेसली सो , नौवे पर रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक 2783 अंक और दसवे स्थान पर अमेरिका के हिकारु नाकामुरा  2781 अंक के साथ है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News