पेरिस ग्रांड चैस टूर शतरंज - आनंद नें खेले लगातार तीन ड्रॉ

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 05:53 PM (IST)

पेरिस , फ्रांस ( निकलेश जैन )  ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव  के रैपिड मुकाबलों में दूसरा दिन अमेरिका के वेसली सो के नाम रहा उन्होने दूसरे दिन रूस के दिग्गज खिलाड़ी ब्लादिमीर क्रामनिक और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को पराजित करते हुए और अर्मेनिया के लेवान अरोनियन से ड्रॉ खेलते हुए 6 राउंड के बाद 9 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है और देखना होगा की अंतिम दिन की उनकी बढ़त बनी रहती है या नहीं । खैर भारत के विश्वनाथन आनंद के लिए दिन खराब तो नहीं बीता पर अच्छा भी नहीं रहा उन्होने आज तीनों मैच ड्रॉ खेले आज उन्होने रूस के कार्याकिन , फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और अमेरिका के फेबियानों करूआना से मैच ड्रॉ खेला । और इसकी वजह से वह 7 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर सरक गए है। अब अंतिम दिन तीन और रैपिड मुक़ाबले खेले जायेंगे । दोहरे अंक प्रणाली वाले इन मैच में रैपिड के बाद ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले जायेंगे । ​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News