ग्रांड चैस टूर शतरंज - वेसली सो बने ओवरऑल विजेता ,आनंद रहे आठवे स्थान पर

Sunday, Jun 17, 2018 - 12:34 PM (IST)

लेवेन , बेल्जियम ( निकलेश जैन )  में ग्रांड चैस टूर 2018 का ओवरऑल खिताब अमेरिका के वेसली सो नें अपने नाम कर लिया हालांकि वह ब्लिट्ज में आठवे स्थान पर रहे पर रैपिड में उनके 14 अंक और ब्लिट्ज में 8 अंक के साथ कुल 22 अंक के साथ वह ओवरऑल खिताब जीतने में कामयाब रहे । वही भारत के 5 बार के क्लासिकल पूर्व विश्व चैम्पियन और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वानाथन आनंद नें रैपिड में अपने खराब प्रदर्शन से कुछ हद तक वापसी करते हुए ब्लिट्ज में 5 वां स्थान हासिल किया । उन्होने ब्लिट्ज में कुल 9.5 अंक बनाए । इस प्रकार रैपिड और ब्लिट्ज कुल मिलाकर आनंद कुल 14.5 अंको के साथ वह 8 वे स्थान पर रहे । रूस के  सेरगी कार्यकिन और फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें ब्लिट्ज में अपने शानदार खेल की बदौलत 21.5 अको के साथ जोरदार वापसी की पर वह टाईब्रेक में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों में अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 20.5 अंक के साथ 5वे ,रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 17.5 अंक के साथ 6 वे अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव 17 अंक के साथ 7वे  ,भारत के विश्वनाथन आनंद 14.5 अंक के साथ ओवरऑल 8वे ,अमेरिका के फेबियानों करूआना 13.5 अंक के साथ नवमे और नीदरलैंड के अनीश गिरि 11 अंक के साथ अंतिम दसवे स्थान पर रहे । 

Punjab Kesari

Advertising