ग्रांड चैस टूर रैपिड टूर्नामेंट - आनंद की खराब शुरुआत

Thursday, Jun 14, 2018 - 09:33 AM (IST)

लेवेन ,बेल्जियम ( निकलेश जैन ) में शुरू हुए ग्रांड चैस टूर रैपिड टूर्नामेंट के पहले दिन भारत के ग्रांड मास्टर विश्वनाथन आनंद के लिए मुश्किल भरा साबित हुआ और विश्व रैपिड चैम्पियन आनंद को अप्रत्याशित तौर पर दो हार का सामना करना पड़ा । पहले राउंड में उन्हे सिसिलियन ओपनिंग में बेहद रोमांचक मैच में 51 चालों में अजरबैजान के ममेद्यारोव के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा तो दूसरे राउंड में उन्हे नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर अनीश गिरि से राय लोपेज ओपनिंग में 41 चालों में हार का सामना करना पड़ा । तीसरे मैच में उन्होने अपने हार के क्रम को रोकते हुए अर्मेनिया के लेवान अरोनियन से ड्रॉ खेला । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की गैर मौजूदगी में मुक़ाबला और रोमांचक बन पड़ा है क्यूंकी कोई भी खिताब जीत सकता है ।  पहले तीन राउंड के बाद अमेरिका के वेसली सो 2.5 अंक लेकर पहले ,रूस के सेरगी कार्यकिन और अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 2 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे ,अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और रूस के अलक्जेंडर ग्रीशचुक , नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर अनीश गिरि और  अजरबैजान के ममेद्यारोव  1.5 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर है । वही आनंद और अमेरिका के करूआना 1 अंक के साथ अंतिम पायदान पर है । 

Punjab Kesari

Advertising