इस खिलाड़ी के नेतृत्व में भारत का सामना करेगी जिम्बाब्वे टीम

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2016 - 02:36 PM (IST)

हरारे:  भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज के लिए ग्रीम क्रीमर की अगुवाई में जिम्बाब्वे की टीम की घोषणा कर दी गई है।  चोट की वजह से इस वर्ष के ट्वंटी 20 विश्वकप से बाहर रहे ग्रीम क्रीमर को हैमिल्टन मसकाद्जा की जगह टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज तिनाषे पेनयंगारा पीठ की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तौराई मुजाराबानी को शामिल किया गया है जिन्हें 6 वनडे और 7 ट्वंटी मैचों का अनुभव है।   
 
तीनों वनडे मुकाबले 11 से 15 जून के बीच जबकि ट्वंटी 20 मुकाबले 18 से 22 जून के बीच खेले जाएंगे। सभी छह मैच हरारे में ही खेले जाएंगे। बल्लेबाजी में टीम का दारोमदार क्रेग इर्विन, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा और एल्टन चिगुंबरा जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर रहेगा जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुख्य रुप से टेंडई चतारा, ग्रीम क्रीमर और नेविले मेद्जिवा पर रहेगी।   
 
सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम इस प्रकार से है-  वनडे- ग्रीम क्रीमर (कप्तान), रिचमंड मुतुमबामी (विकेटकीपर), तौराई मुजाराबानी, चामू चिभाभा, पीटर मूर, एल्टन चिगुंबरा, वुसी सिबांडा, तवांडा मुपारिवा, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, नेविले मेद्जिवा, डोनाल्ड ट्रिपियानो, तिमिसेन मारुमा, वेलिंगटन मसकाद्जा, टेंडई चिसोरो, हेमिल्टन मसकाद्जा, टेंडई चतारा, क्रेग इर्विन। 
 
ट्वंटी 20- ग्रीम क्रीमर (कप्तान), रिचमंड मुतुमबामी (विकेटकीपर), तौराई मुजाराबानी, ब्रायन चारी, पीटर मूर, एल्टन चिगुंबरा, वुसी सिबांडा, ल्यूक जोंगवे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, नेविले मेद्जिवा, डोनाल्ड ट्रिपियानो, तिमिसेन मारुमा, वेलिंगटन मसकाद्जा, टेंडई चिसोरो, हैमिल्टन मसकाद्जा, तेंदई चतारा, मैल्कम वालर।  
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News