पाकिस्तान ने पार की ‘लक्ष्मण रेखा’, उसके साथ कोई क्रिकेट श्रृंखला नहीं : गोयल

Saturday, Jun 10, 2017 - 05:49 PM (IST)

बीजिंग: खेलमंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला नहीं खेल सकता क्योंकि देश में आतंकवाद को शह देकर पाकिस्तान ने ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर दी है। यहां भारत का 200 सदस्यीय युवाओं का दल लेकर आये गोयल ने मीडिया से कहा ,‘‘ हर बात की एक लक्ष्मण रेखा होती है। जब वह पार हो जाती है तो सबक देना होता है। यह बहिष्कार एक सबक है।’’  

आतंक और खेल साथ-साथ नहीं चलेंगे
उन्होंने कहा ,‘‘ हमने साफ तौर पर कहा कि आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं चल सकते। जब तक पाकिस्तान सरहद पार से आतंकवाद बंद नहीं करता और कश्मीर में परेशानी पैदा करना बंद नहीं करता, द्विपक्षीय श्रृंखला का सवाल ही नहीं उठता। लोग भी एेसा नहीं चाहते ।’’ उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति से रामचंद्र गुहा के इस्तीफे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया ।  

गोयल ने कहा कि क्रिकेट का संचालन बीसीसीआई और उच्चतम न्यायालय की समिति करती है लिहाजा वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने हालांकि यह जरूर कहा कि मंत्रालय खेल विधेयक लाने जा रहा है जिसमें क्रिकेट भी शामिल होना चाहिये। 

Advertising