WBC में भारत के गौरव बिधूड़ी को कांस्य से करना पड़ा संतोष

Thursday, Aug 31, 2017 - 11:48 PM (IST)

हैम्बर्ग: वाइल्डकार्ड के जरिए विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में प्रवेश करने वाले गौरव बिधुड़ी का इस प्रतियोगिता में शानदार सफर आज सेमीफाइनल में अमेरिका के ड्यूक रेगान से हारने के बाद थम गया। उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रकार टूर्नामेंट में भारत का सफर कांस्य पदक के साथ खत्म हो गया।

इससे पहले विजेंदर सिंह ( 2009), विकास कृष्णन ( 2011 ) और शिव थापा ( 2015 ) विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं।  हार के बावजूद दिल्ली का 24 वर्षीय मुक्केबाज भारत की ओर से विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पदक विजेताओं के क्लब में शामिल हो गया। इस मुकाबले में प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से रक्षात्मक रणनीति अपनाई। भारतीय मुक्केबाज पर भारी पडऩे वाले रेगान के सामने शनिवार को फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के पीटर मैक्ग्रेल की चुनौती होगी।  
 

Advertising