GST: स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखना हो जाएगा महंगा

Friday, Jun 30, 2017 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्ली: स्वतंत्र भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कर सुधार कहा जा रहा - गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स, यानी जीएसटी - शनिवार, 1 जुलाई, 2017 से लागू होने जा रहा है। इसके बाद स्टेडियम में जाकर क्रिकेट मैच देखना महंगा हो जाएगा। 

दरअसल, मैच के टिकट 28 फीसदी तक के कर दायरे में आएंगे। खासकर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के मुकाबलों के टिकट पर इसकी सबसे ज्यादा मार होगी। खेल संगठनों के आयोजन पर पहले 28 फीसदी टैक्स का प्रावधान था, लेकिन गुरुवार यानी 29 जून को हुई बैठक में इसे 18 फीसदी करने का फैसला किया गया, लेकिन यहां सरकार ने एक शर्त रख दी। 18 फीसदी का टैक्स केवल उन्हीं मैचों के टिकटों पर लगेगा जहां टिकट की कीमत 250 रुपए से कम होगी। 

क्रिकेट के ज्यादादर मैचों की कीमत 250 होती है ,खास कर आईपीएल के मैंचों में टिकटों की कीमत काफी ज्यादा होती है इसलिए उनपर 28 फीसदी का ही टैक्स वसूला जाएगा। इसके अलावा हॉकी, फुटबॉल व अन्य खेल जिनके टिकट क्रिकेट मैच से सस्ती होती हैं।  
 

Advertising