वियतनाम ओपन में भारतीय खिलाडिय़ों की अच्छी शुरुआत

Tuesday, Sep 05, 2017 - 09:25 PM (IST)

मिन्ह सिटी: भारतीय बैडमिंटन खिलाडिय़ों अभिषेक येलगार और लक्ष्य सेन ने वियतनाम ओपन ग्रां प्री के एकल मुकाबलों में आज शानदार खेल के दम पर दूसरे दौर में जगह पक्की कर ली।  हाल ही में बुल्गारिया ओपन का खिताब जीतने वाले 16 वर्षीय लक्ष्य ने सिंगपुर के चुआंग जिन लेइ को आसनी से 21-9 21-4 से पराजित कर दिया जबकि 15वीं वरीयता प्राप्त अभिषेक ने कड़े संघर्ष में तीन गेम तक चले मुकाबले में थाईलैंड के अदुलराची नामकुल को 21-15, 14-21, 21-11 से हराया। दूसरे दौर में लक्ष्य का मुकाबला अभिषेक से होगा।

पिछले साल मॉरिशस इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाले राहुल यादव चिट्टबोइना ने इंडोनेशिया के नाथानिएल ईर्नेस्टान सुलिस्त्यो को सीधे गेमों में 21-11 21-9 से शिकस्त दी। सिरिल वर्मा और सी रोहित यादव पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। सिरिल को जापान के यू इगारशि के खिलाफ 11-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी तो वहीं चीनी ताइपे के चीए हुंग ने रोहित को 21-7 21-14 से मात दी। एनवीएस विजेता, प्रतुल जोशी और काॢतकेय गुलशन भी अपने-अपने एकल मुकाबले जीत कर दूसरे दौर में पहुंचे। 

Advertising