PSPB गोल्फ में चुनौती पेश करेंगे देश के शीर्ष एमेच्योर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 03:07 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के नंबर वन एमेच्योर युवराज संधू और नंबर दो यशस चंद्रा सहित देश के शीर्ष एमेच्योर नोएडा गोल्फ कोर्स में होने वाले 37वें पीएसपीबी अंतर इकाई गोल्फ टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगे। पेट्रोलियम स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड गोल्फ टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार गेल(इंडिया लिमिटेड) द्वारा की जा रही है। 

टूर्नामेंट में गेल, आईओसीएल, ओएनजीसी, ऑयल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, ईआईएल, आईओसीएल-एओडी, पेट्रोनेट एलएनजी और एनआरएल की टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बीसी त्रिपाठी 23 मार्च को करेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 24 मार्च को होगा। 

टूर्नामेंट में खिताब के लिए ऑयल के युवराज संधू और गेल के यशस चंद्रा की प्रबल दावेदारी रहेगी। टूर्नामेंट में स्टेबलफोर्ड प्रतियोगिता 22 मार्च को सुबह होगी जबकि दोपहर के सत्र में स्किल मुकाबले होंगे। गुरूवार को भी स्किल मुकाबले जारी रहेंगे।   पीएसपीबी गोल्फ टूर्नामेंट का फाइनल राउंड 24 मार्च को खेला जाएगा और इसी दिन पुरस्कार वितरण समारोह होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News