गोवा इस साल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार नहींः आईओए

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 10:55 PM (IST)

मडगांव: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आज कहा कि उसे नहीं लगता कि गोवा इस साल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। आईओए के राष्ट्रीय खेल सलाहकार आनंदेश्वर पांडे यहां इस साल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए गोवा की तैयारियों का मुआयना करने पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य खुद हालातों का जायजा लेना था। पांडे ने राष्ट्रीय खेलों के लिए नई बनाई गई सुविधाओं का दौरा करने के बाद कहा, ‘‘इस दौरे का उद्देश्य गोवा की तैयारियों को देखना था क्योंकि खेल इतनी बार स्थगित किए जा चुके हैं।

आईओए और यहां तक कि अन्य राज्य भी मानते हैं कि गोवा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी नहीं कर सकेगा। गोवा ओलंपिक संघ हर बार झूठ बोलता कि गोवा इनकी मेजबानी के लिए तैयार है लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं थे।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस समय, आईओए को नहीं लगता कि गोवा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर सकता है। बल्कि कई राज्यों ने एक साल के अंदर इनकी मेजबानी की इच्छा व्यक्त की है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News