जर्मनी की महिला फुटबॉल टीम ने जीता स्वर्ण

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2016 - 04:19 PM (IST)

रियो डि जेनेरो : 3 बार की ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता जर्मनी की महिला फुटबॉल टीम ने रियो ओलिंपिक के फाइनल मुकाबले में स्वीडन को 2-1 से पराजित कर ओलंपिक का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। विश्व की दूसरे नंबर की टीम जर्मनी इससे पहले 2000, 2004 और 2008 के ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी है।

लेकिन टीम लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई थी और इस बार उन्होंने प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन पहले हाफ तक दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रहीं। हालांकि मैच के 25वें मिनट में जर्मन खिलाड़ी ऐंजा मिताग के पास गोल करने का शानदार अवसर था लेकिन वह इसमें नाकाम रहीं।

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अपनी नीति में बदलाव करते हुये एक दूसरे पर दबाव बनाना शुरु कर दिया। लेेकिन मैच का पहला गोल जर्मनी की तरफ से 48वें मिनट में आया जब उसकी फारवर्ड मारोसान जेनीफर ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।

मुकाबले में 0-1 से पिछडऩे के बाद स्वीडन ने बढ़त को उतारने के लिए अपने खेल में और आक्रामकता दिखायी लेकिन गोल में करने में सफल नहीं हो सकी। स्वीडन को उस सयम एक बहुत बड़ा झटका लगा जब उसकी डिफेंडर सेम्ब्रांट लिंडा मैच के 62वें मिनट में आत्मघाती गोल कर बैठीं और जर्मनी की टीम को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News