भारत में टीमों की भागीदारी पर पूर्ण प्रतिबंध पर विचार कर रहा है पाकिस्तान

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 05:28 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के खेल मंत्री रियाज पीरजादा ने कहा कि देश की टीमों के भारतीय सरजमीं पर किसी भी टूर्नामेंट में भाग लेने से पूर्ण प्रतिबंध लगाने पर विचार के लिये संबंधित सरकारी मंत्रालयों से विचार विमर्श किया जायेगा।   

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘भारतीय उच्चायोग और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा पाकिस्तान की जूनियर हॉकी टीम के साथ किये गये व्यवहार के साथ हम इस तरह का कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि एफआईएच का अध्यक्ष भारतीय ही है। ’’ एफआईएच ने पाकिस्तान को विश्व जूनियर कप से यह कहते हुए बाहर कर दिया कि वह समयसीमा के अंदर अपनी भागीदारी की पुष्टि भेजने में असफल रहा जिससे मलेशिया ने उसकी जगह ली। यह टूर्नामेंट आज से लखनउ में शुरू हो गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News