भारत-श्रीलंका की वनडे सीरीज को लेकर गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Friday, Aug 18, 2017 - 08:44 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की श्रीलंका पर वनडे सीरीज में 4-1 से जीत की भविष्यवाणी की है। गावस्कर ने शुक्रवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, मेरे हिसाब से भारत मेजबान श्रीलंका को वनडे सीरीज में कम से कम 4-1 से अंतर से मात देगा। टीम इस समय बेहतरीन लय में है जिसे देखते हुए यह मुमकिन भी दिख रहा है। बेहद खराब फार्म से गुजर रहे श्रीलंकाई वनडे कप्तान उपुल तरंगा के बारे में पूछे जाने पर गावस्कर ने कहा कि तरंगा एक बेहतरीन वनडे खिलाड़ी हैं।

श्रीलंका वनडे के माध्यम से वापसी करने में सक्षम है। मेजबान टीम को जीत की पटरी पर लौटने के लिए हर हाल में अच्छी शुरुआत की जरूरत है जिसके अभाव में उसे टेस्ट सीरीज में शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि टीम में तरंगा, दिनेश चांडीमल, कुशल मेंडिस जैसे मजबूत खिलाड़ी हैं। हालांकि उसकी गेंदबाजी में धार की कमी लग रही है जो भारत के सशक्त बल्लेबाजी क्रम को प्रभावित कर सके। सीरीज में फिलहाल मेजबान टीम का पलड़ा कमजोर नजर आ रहा है।
 

Advertising