जवान से बदसलूकी पर भड़के गंभीर, कहा- जिसे आजादी चाहिए अभी चला जाए

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने कश्मीर घाटी में चुनाव के दौरान श्रीनगर में पत्थरबाजों के हमलों का शिकार हुए सीआरपीएफ जवानों के समर्थन में ट्वीट किया है।  गंभीर ने लिखा ,‘‘मेरी सेना के जवान को लगे हर तमाचे के लिए कम से कम 100 जिहादियों की जानें जानी चाहिए। जिसे आजादी चाहिए, अभी चला जाए। कश्मीर हमारा है ।’’ उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ भारतीय का विरोध करने वाले भूल गए हैं कि हमारे ध्वज में केसरिया रंग हमारे गुस्से की आग है, सफेद रंग जिहादियों का कफन है जबकि हरा आतंक के लिए नफरत है।’’  


जवानों के साथ एेसा नहीं होना चाहिए
सहवाग ने कहा ,‘‘ यह अस्वीकार्य है। हमारे सीआरपीएफ जवानों के साथ एेसा नहीं होना चाहिए। इस पर रोक लगनी चाहिए। बदतमीजी की हद है।’’  सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में युवाओं को श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक जवान को मारते दिखाया गया है।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News