गौतम गंभीर पहुंचे कोर्ट, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2017 - 05:20 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपना नाम इस्तेमाल करने पर एक रेस्तरां-बार के खिलाफ याचिका दायर की। गंभीर का मानना है कि उनका नाम का इस्तेमाल करके रेस्तरां-बार मालिक ने उन्होंने अपूर्णनीय क्षति पहुंचाई है। उनके नाम से गुडविल, प्रतिष्ठा और सम्मान जुड़े हुए हैं जो उन्होंने देश के लिए हासिल किए हैं।  

दरअसल, उन्होंने जिस रेस्तरां-बार के खिलाफ शिकायत की है उसके मालिक का नाम भी गौतम गंभीर है। रेस्तरां बार के मालिक का दावा है कि वो अपने नाम पर रेस्तरां-बार चलाते हैं। रेस्तरा-बार के मालिक ने क्रिकेटर गौतम गंभीर के लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

गौतम गंभीर के करीबी सूत्रों ने बताया कि गंभीर शराब नहीं पीते और वो इस बात से आहत हैं कि एक रेस्तरां बार शराब बेचने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है। इस याचिका पर जस्टिस आरएस एंडलॉ ने घुंघरू बार को नोटिस भी भेज दिया है।  गंभीर के अनुसार उन्होंने पिछले साल इस बारे में पता चलने पर बार मालिक को अपना नाम न इस्तेमाल करने से जुड़ी कानूनी नोटिस भेजी थी लेकिन वो नहीं माना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News