गरीबों का मसीहा बने गाैतम गंभीर, 365 दिन तक फ्री में देंगे खाना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर गाैतम गंभीर को चाहे भले ही टीम में माैका ना मिल रहा हो, लेकिन वह सामाजिक ताैर पर भलाई के काम करके हमेशा लोगों के दिलों में बसे रहते हैं। गंभीर ने अब वे ऐसा काम कर रहे हैं जिसने उनको गरीबों का मसीहा बना दिया है। उन्होंने अपनी संस्था "एक आशा" के जरिए गरीबों के लिए 365 दिन चलने वाला निशुल्क भोजनालय शुरू किया है। 

रोजाना सैकड़ों लोग गंभीर की इस संस्था में आकर अपनी भूख मिटाते हैं।। इसको लेकर गौतम ने तीन ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में एक फोटो डाली है जिसमें निशुल्क भोजन कराने का समय और जगह के बारे में बताया गया है।  इसके साथ ही गौतम ने लिखा है वर्ल्ड कप जीत लिया, आईपीएल जीत लिया, प्रतिद्वंदवियों को हरा दिया। अब समय दिल जीतने और भूख को हराने का।

इन ट्वीट्स के बाद गौतम ने लोगों को भोजन कराते हुए एक फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, दिल में सहानुभूति, हाथ में प्लेट है और लबों पर प्रार्थना कि कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए।

ट्वीट के बाद गौतम ने एक वीडियो डाली और लिखा 365 दिनए 52 हफ्ते 12 महीने, कई भूखें और एक आशा।
 

गंभीर के इस प्रयास को सोशल साइट्स पर खूब सराहा जा रहा है। गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए लोग उनके ट्वीट्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News