गंभीर ने किया बड़ा ऐलान, कहा-सुकमा में शहीद CRPF जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च मैं उठाऊंगा

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर हाल ही में छत्तीसगढ के सुकमा जिले में माओवादी हमले में मारे गए 25 सीआरपीएफ जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे।  शहीदों के परिवारों की सहायता के लिए आगे आए गंभीर ने ट्विटर पर कहा कि उनका फाउंडेशन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा।  
 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि गौतम गंभीर फाउंडेशन इन शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा। देश की सेवा करते हुए अपनों को खोने के दुख की तुलना एक क्रिकेट मैच हारने से कभी नहीं की जा सकती। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने कहा कि मैंने अखबार उठाकर देखा तो मातम में डूबी सीआरपीएफ के दो जवानों की बेटियों की तस्वीर छपी थी। सुकमा में सोमवार को हुए माओवादी हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान मारे गए। कोलकाता टीम के सदस्यों ने पिछला टी 20मैच बांह पर काली पट्टी बांधकर खेला था।  

 


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News