इस T-20 लीग के बाद शाहरुख का साथ छोड़ेंगे गंभीर!

Friday, Apr 14, 2017 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के गौतम गंभीर को टी 20 के सफलतम कप्तानों में से एक माना जा सकता है। टी 20 के सीजन 10 के बीच में गंभीर ने घोषणा की है कि वह दिल से दिल्ली टीम के हैं और दोबारा उन्हें इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनने में ख़ुशी होगी। 

पंजाब के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर के हवाले से एक इंटव्यू में कहा कि मेरे ख्याल से मेरा दिल दिल्ली के साथ है। मैंने 3 वर्ष दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है। दिल्ली मेरे दिल की गहराई में बसा हुआ है। मैं अपने करियर का अंत दिल्ली के साथ करना चाहूंगा। भले ही मैं कोलकाता का कप्तान हूं और चाहता हूं कि इस वर्ष वो तीसरी बार ख़िताब जीते, लेकिन मैं दिल्ली से हूं इसलिए चाहता हूं कि दिल्ली डेयरडेविल्स भी बेहतर प्रदर्शन करे।' गंभीर नेतृत्व में कोलकाता ने 2012 और 2014 में दो बार  टी 20का ख़िताब जीता। इससे पहले गंभीर ने टी 20 की शुरुआत में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था। 

बता दें कि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक टी 20 के अगले सत्र के लिए सभी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया जाएगा और ताजा नीलामी के लिए दोबारा उनकी नीलामी होगी। 

Advertising