रैना को हराने के बाद गंभीर ने दिया ये बयान, कहा...

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 12:08 AM (IST)

राजकोट: क्रिस लिन (93) और कप्तान गौतम गंभीर (72) की नाबाद आक्रामक पारियों की मदद से दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मैच में गुजरात लायंस को आज 10 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया। जीत हासिल करने के बाद कप्तान गौतम गंभीर ने बयान देते हुए कहा कि पिच 200 स्कोर करने वाली थी लेकिन गुजरात लायंस हमारी अच्छी गेंदबाजी के आगे 183 रनों पर धम गई। 

वहीं टीम की फिल्डिंग को लेकर गंभीर ने कहा कि हमारी टीम को कैच करने के कई मौके मिले लेकिन हमने गंवाए। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों को फिल्डिंग में सुधार करने की जरुरत है। अभी शुरुआत हुई है और आने वाले मैचों में हमें फिल्डिंग में सुधार करने की जरुरत है। 

वहीं उन्होंने ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुवदीप यादव की तारीफ करते कहा कि उन्होंने विरोधी टीम के दो महत्तवपूर्ण विकेट हासिल कर स्कोर पर अंकुश लगाया। वहीं उन्होंने एरोन फिंच के उम्दा प्रदर्शन से खुश होकर कहा कि अग उनकी लय बरकरार रही तो हम कोई भी मैच आसानी से जीत सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News